Dhanbad News : गायनी की मरीजों के लिए सदर अस्पताल में संचालित होगी अलग इमरजेंसी

नये उपाधीक्षक डॉ संजीव ने पदभार ग्रहण करने के साथ दिया निर्देश

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 31, 2025 12:59 AM

कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल में गायनी के मरीजों के लिए अलग इमरजेंसी संचालित होगी. शुक्रवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने गायनी मरीजों के लिए अलग इमरजेंसी बनाने का निर्देश दिया है. बताया कि अस्पताल में पूर्व की भांति जनरल इमरजेंसी का संचालन होगा. इसमें सभी तरह के मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी. गर्भवती समेत अन्य बीमारी से ग्रसित महिला मरीज के पहुंचने पर गायनी इमरजेंसी में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी. इससे रात के वक्त भी गायनी के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में सहायता मिलेगी. बता दें कि पूर्व में सदर अस्पताल में गायनी मरीजों के लिए अलग इमरजेंसी सेवा का संचालन होता था. बाद में यह सेवा बंद कर दी गयी. नये उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने इस सेवा को फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है. आने वाले कुछ दिनों में गायनी इमरजेंसी सेवा फिर से बहाल कर दी जायेगी.

जेल में नियुक्त फिजिशियन से सदर अस्पताल में ली जायेगी सेवा :

डॉ संजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान में सदर अस्पताल में एक भी फिजिशियन नहीं है. एक फिजिशियन की नियुक्ति जेल में है. जेल में नियुक्त सदर अस्पताल के फिजिशियन डॉ राजीव कुमार से फिर से सेवा ली जायेगी. इसके लिए वे सिविल सर्जन को पत्र लिखेंगे. उनके स्थान पर अन्य मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति जेल में करने का आग्रह करेंगे.

दवा की नहीं होगी कमी, मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा :

डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने कहा कि सदर अस्पताल में दवा की कमी नहीं होगी. मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए उन्होंने उपलब्ध दवा व उपकरणों की सूची मांगी है. कहा कि जरूरत अनुसार दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ उपकरणों की खरीदारी करेंगे. इससे मरीजों को लाभ मिलेगा. उपाधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के सािा डॉ संजीव ने अस्पताल की सफाई व मरीजों को मिलने वाले भोजन की भी समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है