Dhanbad News: धनबाद स्टेशन की बढ़ायी गयी सुरक्षा

Dhanbad News: डॉग स्क्वायड के साथ हो रही जांच

By OM PRAKASH RAWANI | November 12, 2025 12:40 AM

Dhanbad News: डॉग स्क्वायड के साथ हो रही जांच Dhanbad News: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद रेलवे में अलर्ट है. इसे लेकर विभिन्न स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश की देखरेख में धनबाद स्टेशन में जांच अभियान चलाया गया. स्टेशन में आने वाले सामानों के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े वाहनों पर नजर रखी जा रही है. डॉग स्क्वायड के साथ में जांच की जा रही है. पार्सल में आने वाले सामानों की भी जांच हो रही है. वहीं स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमराें से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. स्टेशन परिसर में सिविल ड्रेस में भी जवानों की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है