Dhanbad News: बीबीएमकेयू में एलएलबी व बीबीए एलएलबी नामांकन का दूसरा चरण शुरू
Dhanbad News: चांसलर पोर्टल से 31 दिसंबर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन
Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025–2028 के लिए विधि पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए फेज-टू एडमिशन नोटिस जारी किया है. इसके तहत एलएलबी और पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से की जायेगी. साथ ही एलएलबी पाठ्यक्रम के अभ्यर्थियों के लिए गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य होगा.
इन कॉलेजों में सीटें हैं उपलब्ध :
जारी अधिसूचना के अनुसार असर्फी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एजुकेशन, धनबाद में एलएलबी की 39 और बीबीए एलएलबी की 48 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं इमामुल हई खान लॉ कॉलेज, बोकारो में एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए कुल 109 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा.महत्वपूर्ण तिथियां तय :
चांसलर पोर्टल 18 दिसंबर से खुलेगा और 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. एलएलबी अभ्यर्थियों के लिए गूगल फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2026 है. मेरिट सूची 5 जनवरी 2026 को जारी होगी, जबकि संबंधित कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 6 से 10 जनवरी 2026 तक किया जायेगा.शुल्क और पात्रता :
आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि पात्रता मानदंड बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार ही मान्य होंगे. किसी भी तरह की त्रुटि पाये जाने पर अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
