Dhanbad News : सरोज महतो सहित चारों युवक रांची से बरामद, अपहरण की नहीं हुई घटना

Dhanbad News : अपहरण की सूचना पर दो टीमों को भेजा गया था रांची और मुंबई

By MANOJ KUMAR | May 4, 2025 2:00 AM

Dhanbad News : मुनीडीह ओपी के आमडीह बस्ती निवासी मनोज कुमार महतो के बड़े भाई सरोज कुमार महतो व अन्य तीन को धनबाद पुलिस ने रांची से शनिवार को बरामद कर लिया है. सभी को पुटकी लाया गया. पुलिस ने बताया कि अपहरण का कोई मामला नहीं है. धनबाद आने के बाद इनसे पूछताछ की जायेगी. इसके बाद मामले का खुलासा होगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को मनोज कुमार महतो ने अपने बड़े भाई सहित चार लोगों के अपहरण की प्राथमिकी मुनीडीह ओपी में दर्ज करायी थी.

बोकारो से मुंबई के लिए निकला :

पुलिस ने बताया कि सरोज कुमार महतो बोकारो के मुखिया के साथ रांची निकला था और वहां से उसे मुंबई जाना था, लेकिन बीच में मोबाइल बंद होने के बाद लगा कि उसका अपहरण हो गया. भाई ने अपहरण का केस दर्ज करा दिया. सभी स्वेच्छा से साथ गये थे और एक कहानी रची थी. इन लोगों से किसी भी प्रकार की फिरौती नहीं मांगी गयी थी.

बरामद एक व्यक्ति का विवादों से रहा है नाता :

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद लोगों में से एक एक व्यक्ति का विवादों से पुराना नाता रहा है. इसके पहले भी नौकरी लगाने के नाम पर कुछ रुपया एक व्यक्ति ने लिया है. इस तरह की कई शिकायतें भी थाना में आयी हैं. हो सकता है कि इसी तरह के कुछ कार्य के कारण पूरी कहानी रची गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है