धनबाद के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनेरगा मजदूरों और ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस ने शिक्षक को ऐसे सुरक्षित निकाला

Saraswati Shishu Vidya Mandir: धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनरेगा मजदूरों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. वे स्कूल के शिक्षक जानकी प्रसाद साव उर्फ रघु को खोज रहे थे. हंगामे की खबर मिलते ही स्कूल प्रबंधन और बरवाअड्डा थाने की पुलिस स्कूल पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे काफी उग्र थे. स्कूल के बंद कमरे से पुलिस ने शिक्षक को सुरक्षित निकाला और थाने ले गयी.

By Guru Swarup Mishra | July 14, 2025 3:17 PM

Saraswati Shishu Vidya Mandir: बरवाअड्डा (धनबाद), हीरालाल पांडेय-धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुगोडा-बिराजपुर का मनरेगा मजदूरों और ग्रामीणों ने सोमवार को घेराव किया. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया. वे स्कूल के आचार्य (शिक्षक) जानकी प्रसाद साव उर्फ रघु को खोज रहे थे. वे रघु को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. हंगामे की खबर मिलते ही स्कूल के सचिव मकरु महतो, पूर्व शिक्षक जीतेंद्र नाथ महतो और कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो स्कूल पहुंचे और मजदूरों एवं ग्रामीणों को समझाने-बुझाने लगे, लेकिन वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. सभी शिक्षक को मारने-पीटने पर उतारू थे. इस बीच घटनास्थल पर बरवाअड्डा थाने की पुलिस पहुंची और बंद कमरे को खोलकर शिक्षक को सुरक्षित निकाला और अपने साथ थाने ले गयी.

चार सप्ताह से नहीं मिली मजदूरी


गोविंदपुर प्रखंड की बिराजपुर पंचायत में मनरेगा की कई योजनाओं में काम चल रहा है. इन योजनाओं में काम करे मजदूरों को पिछले चार सप्ताह से मजदूरी नहीं मिली है. मजदूरों और मनरेगा योजनाओं की देखरेख (ठेकेदारी) कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक जानकी प्रसाद साव उर्फ रघु मनरेगा योजना में स्वयं ठेकेदारी करते हैं. शिक्षक होकर नेतागीरी करते हैं. वे डराते-धमकाते भी हैं.

कमीशन मांगते हैं शिक्षक रघु-ग्रामीण


शिक्षक रघु मनरेगा से जुड़े लोगों से हर योजना में कमीशन (पैसे) की मांग करते हैं. अपने, अपने परिवार एवं अपने समर्थकों के नाम से पशु शेड, डोभा और समतलीकरण समेत विभिन्न योजनाओं का काम करने का दबाव मनरेगा बीपीओ, एई, जेई, मुखिया और रोजगार सेवक पर बनाते हैं. मुखिया और रोजगार सेवक द्वारा गलत काम करने से इनकार करने और योजनाओं में रघु को कमीशन (पैसे) नहीं देने पर वे साजिश रचते रहते हैं और लोगों को परेशान करते हैं. जांच के चक्कर में योजनाओं का काम नहीं हो पाता है और मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल पाती है.

ये बिचौलियों की साजिश है-शिक्षक रघु


शिक्षक रघु का कहना है कि बिराजपुर में मनरेगा योजनाओं में हो रही गड़बड़ी की शिकायत करने से बिचौलिए और प्रखंड के कर्मी उनसे नाराज हैं. षडयंत्र के तहत प्रखंड के कर्मियों के इशारे पर मनरेगा ठेकेदार (बिचौलिया) राहुल चौधरी, सुशील हेंब्रम व अन्य ठेकेदार/बिचौलिए मजदूरों को भड़का रहे हैं. यह बिचौलियों की साजिश है.

ये भी पढ़ें: मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई के श्राद्ध में पहुंची कल्पना सोरेन, दुखी परिवार को दिया सहारा