Dhanbad News: अस्मिता साइकिलिंग रेस में समीक्षा व प्रियंका ने मारी बाजी

Dhanbad News: कोयला नगर में हुआ आयोजन, 300 बालिकाओं ने लिया हिस्सा

By OM PRAKASH RAWANI | October 18, 2025 1:29 AM

Dhanbad News: कोयला नगर में हुआ आयोजन, 300 बालिकाओं ने लिया हिस्साDhanbad News: झारखंड साइकिलिंग संघ के निर्देश पर धनबाद जिला साइकिलिंग संघ की ओर से शुक्रवार को अस्मिता साइकिलिंग सिटी लीग का आयोजन कोयला नगर में किया गया. इसमें 300 बालिकाओं ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया. मौके पर भाजपा के वरीय नेता संजय कुमार झा, सचिव मिल्टन पार्थ सारथी, जिला योग संघ के चेयरमेन भवानी बंद्योपाध्याय मौजूद थे. निर्णायक में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं झारखंड साइकलिंग संघ के जितेंद्र कुमार महतो, राजकुमार मेहता, धनंजय प्रसाद महतो, अभिषेक पांडे, आलोक कुमार, अघनू रवानी, अभिषेक कुमार महतो, शिवा महतो, अंजली कुमारी, बेबी कुमारी, अभिमन्यु कुमारव आदि थे.

इन्होंने मारी बाजी

जूनियर ग्रुप में प्रथम समीक्षा कुमारी, द्वितीय वैष्णवी कुमारी, तृतीय सुमन कुमारी तथा सीनियर ग्रुप में प्रियंका कुमारी, शिवानी कुमारी, संगीता हेंब्रम रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है