Dhanbad News : चिकित्सक समेत कर्मियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने पर ही मिलेगा वेतन

उपायुक्त ने दिया सितंबर से बायोमीट्रिक उपस्थिति बनाने वालों का ही वेतन भुगतान का निर्देश

By NARENDRA KUMAR SINGH | September 6, 2025 1:50 AM

जिले के चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों तक सभी को अब अपनी उपस्थिति बायोमीट्रिक मशीन से दर्ज करनी होगी. सितंबर माह से बिना बायोमीट्रिक उपस्थिति वाले किसी भी चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, एएनएम, सीएचओ, स्थायी, अनुबंध या आउटसोर्सिंग कर्मी को वेतन नहीं मिलेगा. यह निर्देश पिछले दिनों हुई स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन ने दिया है. इसमें उपायुक्त ने कहा है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अब हर चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी को समय पर उपस्थित होकर बायोमीट्रिक मशीन से अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी.

बायोमीट्रिक मशीन रहित केंद्रों में लगेगी नयी मशीन :

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों या स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमीट्रिक मशीन उपलब्ध नहीं है, वहां तत्काल नयी मशीन की व्यवस्था की जाये, ताकि पूरे जिले में उपस्थिति का रिकॉर्ड एक समान रूप से दर्ज हो सके.

चिकित्सक, कर्मियों की मनमानी पर लगेगी रोक :

अब तक कई स्वास्थ्य केंद्रों से चिकित्सकों और कर्मियों की लापरवाही की शिकायतें आती रही हैं. कहीं समय पर डॉक्टर नहीं पहुंचते थे, तो कहीं नर्सिंग व पारा मेडिकल स्टाफ बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहते थे. इससे मरीजों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ती थी. उपायुक्त के इस फैसले से अब मनमानी पर रोक लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है