Dhanbad News : वित्तीय प्रभार नहीं मिलने से सदर अस्पताल के नोडल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

ई-मेल के माध्यम से इसकी जानकारी स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा को दे दी

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 9, 2025 2:15 AM

कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार को उन्होंने अपना इस्तीफा सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को सौंप दिया. वहीं ई-मेल के माध्यम से इसकी जानकारी स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा को दे दी है. हालांकि, अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है. डॉ राजकुमार के इस्तीफा के बाद स्वास्थ्य महकमे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बता दें कि अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह को वित्तीय प्रभार देने को लेकर विवाद चल रहा है. इस्तीफा की एक बड़ी वजह बतायी जा रही है. हालांकि सिविल सर्जन से इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है