Dhanbad News : नर्सिंग होम में मृत बच्चा जन्म लेने पर परिजनों ने किया हंगामा, संचालक व उसके भाई को पीटा
Dhanbad News : नर्सिंग होम में मृत बच्चा जन्म लेने पर परिजनों ने किया हंगामा, संचालक व उसके भाई को पीटा
Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के राज नर्सिंग होम में शनिवार को देर शाम प्रसूता का मृत बच्चा पैदा होने के बाद परिजनों ने हंगामा किया. अस्पताल संचालक धर्मवीर प्रसाद एवं उनके भाई सच्चिदानंद प्रसाद के साथ परिजनों ने मारपीट की. नर्सिंग होम में ही नवजात का शव 18 घंटे तक पड़ा रहा. इस संबंध में प्रसूता के भाई उत्तम कुमार ठाकुर ने नर्सिंग होम संचालक धर्मवीर प्रसाद, चिकित्सक विनिता सिंह के खिलाफ बाघमारा थाना कांड संख्या 08/26 के तहत धारा 106(1)/91/3(5) बीएनएस के अंतर्गत केस दर्ज कराया है. फिर पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
रोहतास से अपने मायके आयी थी सरिता
प्रसूता सरिता देवी (32) रोहतास (बिहार) निवासी राहुल कुमार की पत्नी है. 15 दिन पूर्व बाघमारा अपने मायके आयी थी. शनिवार को सुबह प्रसूता का दर्द बढ़ने पर परिजनों ने सुबह 9.30 बजे वहां भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग होम में किसी तरह का संसाधन उपलब्ध नहीं रहने के बावजूद शाम 5.30 बजे प्रसूता का चिकित्सक द्वारा सिजेरियन कर डिलीवरी करायी गयी. उसमें मरा हुआ बच्चा पैदा होने की जानकारी दी गयी. आरोप है कि जब प्रसूता की हालत ठीक नहीं थी, तो दूसरे अस्पताल में रेफर क्यों नहीं किया गया. घटना डॉक्टर की लापरवाही के कारण घटी. घटना के बाद परिजन हो हंगामा करने लगे और मारपीट की. सूचना मिलने पर बाघमारा पुलिस देर रात पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. फिलहाल प्रसूता की हालत ठीक है.प्रसूता की गंभीर हालत को देखते हुए करायी गयी डिलीवरी : प्रबंधन
अस्पताल संचालक धर्मवीर प्रसाद का कहना है कि प्रसूता की गंभीर हालत को देखते हुए सिजेरियन कर डिलीवरी करायी गयी. कंडीशन देख लगता है कि गर्भ में ही बच्चे की मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी. डिलीवरी कराने से पूर्व परिजनों को अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया था. लेकिन परिजनों ने देर होने की बात कहकर डिलीवरी कराने की अनुमति दी थी. इलाज में किसी तरह लापरवाही नहीं की गयी है. इसी बात को समझाने के दौरान परिजनों द्वारा हंगामा कर मारपीट की गयी. बीच-बचाव करने आये मेरे छोटा भाई सच्चिदानंद प्रसाद के साथ भी मारपीट की गयी और गले से सोने की चेन खींच लिया. इसकी शिकायत थाना में भी देंगे. इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि मामले में अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
