Dhanbad News: बीसीसीएल : मेसर्स सत्यम इंफ्रा को मिला 91.04 करोड़ का ठेका
Dhanbad News: तीन साल में 11.79 लाख मीट्रिक टन कोयले का होगा उत्पादन, कुसुंडा एरिया के ईस्ट बसुरिया पैच-इ से जल्द शुरू होगा कोयले का खनन
Dhanbad News: बीसीसीएल के कुसुंडा एरिया में स्थित ईस्ट बसुरिया पैच-इ से जल्द कोयले का उत्पादन शुरू होगा. इसके लिए बीसीसीएल ने रानीगंज की आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स सत्यम इंफ्रा को करीब 91.04 करोड़ का ठेका दिया है. कंपनी को कोयला उत्खनन और परिवहन का कार्यादेश मिला है. यह कार्यादेश ईस्ट बसुरिया कोलियरी के पैच-इ, कुसुंडा एरिया में एचइएमएम मशीनों के माध्यम से ओवरबर्डन हटाने, कोयले का उत्खनन, क्रशिंग और परिवहन के लिए दिया गया है. इस आलोक में बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सीएमसी) के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
तीन साल में पूरा करना है काम
कार्यदेश के मुताबिक परियोजना से कुल 42.49 लाख घन मीटर इन-सिटू ओबी, 19.85 लाख घन मीटर डंप्ड लूज ओबी को हटाने एवं 11.79 लाख मीट्रिक टन कोयला निकालने तथा क्रशिंग एवं परिवहन करने का कार्य शामिल है. यह कार्य 1095 दिनों में यानी तीन वर्षों में पूरा किया जाना है. यह कार्य निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आवंटित किया गया है. स्वीकृत कुल लागत 91,04,86,437,19 है. इसमें डीजल का आधार मूल्य 92.68/लीटर और सरकार द्वारा निर्धारित डब्ल्यूपीआइ व न्यूनतम मजदूरी दर को ध्यान में रखा गया है. बीसीसीएल द्वारा जारी एलओए के मुताबिक मेसर्स सत्यम इंफ्रा को 28 अक्टूबर 2025 तक 1,28,59,978 रुपये की परफॉर्मेंस गारंटी जमा करनी होगी. इसके बाद औपचारिक वर्कऑर्डर और एग्रीमेंट किया जायेगा. कार्य के विभिन्न चरणों में कोयला क्रशिंग, लोडिंग, रेलवे रैक में लोडिंग, जल छिड़काव, खदान प्रकाश व्यवस्था, ब्लास्टिंग आदि शामिल है. बीसीसीएल द्वारा ब्लास्टिंग के लिए आवश्यक विस्फोटक और सुरक्षा अधिकारी निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे. बता दें कि उक्त परियोजना से न केवल कोयला उत्पादन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और अवसंरचना विकास में भूमिका निभायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
