Dhanbad News: मेसर्स एग्रो केमिकल की फैक्ट्री और घर सील

Dhanbad News: दो करोड़ से अधिक बकाया होने पर दी धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की कार्रवाई

By OM PRAKASH RAWANI | October 31, 2025 1:06 AM

Dhanbad News: दी धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने गुरुवार को मेसर्स एग्रो केमिकल वर्क्स के बालीडीह स्थित फैक्ट्री और बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आवास को सील कर दिया है. यह कार्रवाई सरफेसी एक्ट 2002 के तहत की गयी. बैंक अधिकारियों के अनुसार, फैक्ट्री संचालक पर बैंक का दो करोड़ रुपये से अधिक का ऋण बकाया था. लंबे समय से खाता एनपीए घोषित था. कई बार नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं करने पर यह कदम उठाया गया. बैंक के पदाधिकारी रमन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दंडाधिकारी सत्यबाला सिन्हा (कार्यपालक दंडाधिकारी, बोकारो) की उपस्थिति में फैक्ट्री व घर को सील किया गया. अब संपत्ति की नीलामी कर बकाये की वसूली की जायेगी. उन्होंने बताया कि धनबाद जिले के अन्य औद्योगिक संस्थानों पर भी बकाया ऋण की वसूली के लिए कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए बैंक ने उपायुक्त से दंडाधिकारी नियुक्त करने की अनुमति मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है