Indian Railway: त्योहारों में घर आने के लिए टिकटों की मारामारी, बुकिंग शुरू होते ही फुल हो रही सीट

Indian Railway: त्योहारों में घर वापस आने के लिए ट्रेनों में टिकट बुकिंग को लेकर अभी से ही मारामारी शुरू हो गयी है. दिल्ली और मुंबई से धनबाद की ट्रेनों में बुकिंग शुरू होते ही सीट फुल हो जा रही है.

By Dipali Kumari | August 19, 2025 9:16 AM

Indian Railway: त्योहारों का दौर शुरू हो रहा है. अब एक के बाद एक लगातार दुर्गा पूजा, दीपावली और महापर्व छठ शुरू होगा. अपने घर से दूर महानगरों में रहने वाले अधिकतर लोग त्योहारों में वापस अपने घर आते हैं. झारखंड-बिहार के लोग खासकर दीपावली और छठ में अपने घर आते ही हैं. त्योहारों में घर वापसी को लेकर ट्रेनों में अभी से ही टिकटों की मारामारी हो रही है.

25 सितंबर से सबसे अधिक बुकिंग

20 अक्तूबर को दीपावली और 25 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होगा. इस पर्व में नयी दिल्ली, मुंबई व दक्षिण भारत से आने वाली ट्रेन में सीटें उपलब्ध नहीं है. ट्रेनों में सबसे अधिक बुकिंग 25 सितंबर से 2 अक्तूबर और 15 से 26 अक्तूबर के बीच है. स्थिति यह है कि ट्रेन की बुकिंग शुरू होने के साथ ही यह फुल हो जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दिल्ली से धनबाद आना लग रहा मुश्किल

नयी दिल्ली से धनबाद आने के लिए 6 से अधिक ट्रेनें हैं, लेकिन किसी भी ट्रेन में सीट खाली नहीं है. दिल्ली से धनबाद होकर दो स्पेशल ट्रेन भी चल रही हैं, लेकिन इसमें भी सीट नहीं है. 17 अक्तूबर की बुकिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही वेटिंग हो गयी है.

मुंबई से धनबाद की ट्रेनों में वेटिंग

मुंबई से धनबाद आने के लिए दो ट्रेनें हैं. इनमें एक नियमित और एक सप्ताह में एक दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेन है. स्पेशल ट्रेन में 2 अक्तूबर तक की बुकिंग चल रही है. वहीं ट्रेन संख्या 12322 मुंबई मेल में 17 अक्तूबर की बुकिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही वेटिंग लग गयी है. वेटिंग लिस्ट 100 के ऊपर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें

राजनीति: रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को मिलेगी उनकी जगह! राज्यसभा में शिबू सोरेन का स्थान किसे देगा झामुमो?

Success Story: इंजीनियर ने नौकरी छोड़ अक्षय ने शुरू की पोल्ट्री फार्मिंग, आमदनी जानकर रह जायेंगे दंग

JJMP Militants Arrest: लातेहार में जेजेएमपी के 2 सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार

बंद खदान में नहाने गया 18 साल का युवक डूबा, शव तलाशने के लिए उतरी एनडीआरएफ की टीम