Dhanbad News : पूर्वी टुंडी में ग्रामीण मेगा जलापूर्ति योजना ठप, 50हजार की आबादी प्रभावित

Dhanbad News : पूर्वी टुंडी में ग्रामीण मेगा जलापूर्ति योजना ठप, 50हजार की आबादी प्रभावित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 17, 2025 6:32 PM

Dhanbad News : लगभग 6 महीनों से ग्रामीण मेगा जलापूर्ति योजना पूर्वी टुंडी प्रखंड में पूरी तरह ठप पड़ गयी है. योजना के तहत पेयजलापूर्ति नहीं होने के कारण पूरे प्रखंड के लगभग 50 हजार आबादी प्रभावित है. झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 32 करोड़ 34 लाख 60 हजार की लागत से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व तत्कालीन मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा मोहलीडीह-लटानी-रूपन एवं निकटवर्ती ग्रामों में घर-घर तक जल पहुंचाने के लिए चार जुलाई 2022 को ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था, मगर कभी भी नियमित रूप से पेयजलापूर्ति नहीं हो पायी. कभी पाइप लीकेज तो, कभी इंटेकवेल में पानी नहीं आने व महीने तक पानी सप्लाई नहीं हो पाने के कारण लोग परेशान हैं. सड़क चौडी़करण में भी पाइप लीकेज हो जाने का बहाना बनाकर आपूर्ति बंद कर दी जा रही है. इधर लगभग 6 महीने पूर्व से पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के लगभग 55 गांवों में पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है. जानकारी के अनुसार बराकर नदी पर बनाये गये इंटकवेल से निकले वाटर पाइप पर लीकेज के कारण जलापूर्ति ठप पड़ गयी है. पेयजल व स्वच्छता विभाग को सूचना दी गयी है, परंतु विभाग शिथिल है और मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है. इस मामले पर विभाग के सहायक अभियंता जनार्दन प्रसाद सिंह से पूछने पर बताया गया कि मोहलीडीह के संतोष मुर्मू से बात कीजिए, वही सुपरवाइजर है, सब उन्हें ही पता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है