Dhanbad News : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल की छत पर तेंदुआ दिखने का फैला अफवाह

Dhanbad News : भय से घर के दरवाजे होने लगे बंद, जांच में नहीं मिला कोई प्रमाण

By MANOJ KUMAR | June 14, 2025 2:02 AM

Dhanbad News : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में शुक्रवार को तेंदुआ दिखने की अफवाह फैलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. अस्पताल की पहली मंजिल की छत से किसी जानवर की आवाज आ रही थी, जिसे लोग तेंदुआ की आवाज समझ लिये, लेकिन आवाज किसने सुनी, यह कोई नहीं बता रहा है. अस्पताल में तेंदुआ होने की अफवाह फैलते ही कनकनी चौहान पट्टी, कनकनी हनुमान बाजार सहित अन्य मुहल्ले के लोग भयभीत दिखे. लोग बाहर सड़कों पर खेल रहे अपने-अपने बच्चों को घर के अंदर ले आये. देखते-ही-देखते घरों के दरवाजे धड़ाधड़ बंद होने लगे. तेंदुआ को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर लोयाबाद पुलिस और वन विभाग के उप वन परिषद पदाधिकारी महावीर गोराईं व वन कर्मी गणेश कुमार वर्मा लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और जांच की, लेकिन वहां तेंदुआ होने का एक भी प्रमाण नहीं मिला. श्री गोराईं ने पत्रकारों से कहा कि जहां-जहां भी तेंदुआ और चीता देखे जाने की अफवाह फैली है, वहां जांच में सियार व बिल्ली के पदचिह्न पाये गये हैं. इधर, लोयाबाद थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है