Dhanbad News: मोदीडीह में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

Dhanbad News: मोदीडीह में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हंगामा, पुलिस ने कराया शांत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 17, 2025 8:21 PM

Dhanbad News: मोदीडीह कोलियरी के बंद पुराना ऑफिस परिसर में बसायी गयी मोदीडीह 6/10 कॉलोनी व बस्ती के विस्थापितों के लिए बने बजरंग बली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गुरुवार को तीन घंटे तक हंगामा हुआ. कुछ विस्थापित कंपनी द्वारा निर्मित मंदिर और उसमें प्रतिमा स्थापित का विरोध कर रहे थे. जबकि कुछ प्रबंधन के साथ खड़े थे. विरोध कर रहे विस्थापितों का कहना था कि अभी भी कुछ लोगों को पुनर्वासित नहीं किया गया है. उन लोगों को पहले पुनर्वासित कर गांव की पुरानी प्रतिमा को स्थापित की जाये. सूचना पर जोगता पुलिस व सीआइएसएफ पहुंचे और महिलाओं को समझाया. कहा विस्थापितों की जो भी मांग है, वे अधिकारियों के समक्ष रखें. अधिकारियों ने समस्या सुन जल्द समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर मोदीडीह कोलियरी प्रबंधक सितारे अहमद, अभय सिंह, अभियंता धीरज कुमार, नीरज गुप्ता, मजहर अंसारी, बृजबिहारी सिंह, सिरी भुईयां, भोला प्रसाद, जितेंद्र सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है