Dhanbad News: बारामुड़ी खटाल के पास चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

Dhanbad News: धनबाद सीओ ने चलाया अभियान, लोगों की दी चेतावनी

By OM PRAKASH RAWANI | November 7, 2025 1:45 AM

Dhanbad News: बाबूडीह के बारामुड़ी खटाल क्षेत्र में गुरुवार को धनबाद सीओ रामप्रवेश कुमार ने अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारों पर किये गये अवैध निर्माण हटाये गये. जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ माह से इस सड़क पर कई लोगों ने अपने घरों के सामने बाउंड्री वॉल व अस्थायी दुकानें खड़ी कर ली थीं, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी. इसकी शिकायत मिलने पर सीओ ने अभियान चलाते हुए लोगों को चेतावनी दी. अवैध तरीके से बनी दीवार व दुकानें हटायी गयीं. उन्होंने सभी को स्वेच्छा से कब्जा हटाने की सलाह दी और आगे ऐसी गतिविधियों से दूर रहने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है