Dhanbad News: संरचनाओं की मजबूती व सुरक्षा में रिइनफोर्समेंट बार्स सहायक

Dhanbad News: आइआइटी में हाई-स्ट्रेंथ रिइनफोर्समेंट बार्स पर राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू

By OM PRAKASH RAWANI | November 14, 2025 1:01 AM

Dhanbad News: आइआइटी में हाई-स्ट्रेंथ रिइनफोर्समेंट बार्स पर राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम धनबाद के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में गुरुवार से कंक्रीट स्ट्रक्चर्स में हाई-स्ट्रेंथ रिइनफोर्समेंट बार्स के उपयोग में प्रगति विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हो गयी. कार्यशाला का उद्देश्य आधुनिक रिइनफोर्समेंट तकनीकों की समझ बढ़ाना और उद्योग-अकादमिक सहयोग को मजबूत करना है. सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यशाला में संयोजक प्रो प्रणेश रॉय ने कहा कि हाई-स्ट्रेंथ सामग्री आज की इंजीनियरिंग की मूल आवश्यकता है. विभागाध्यक्ष प्रो श्रीनिवास पासुपुलेती ने विभाग की शोध गतिविधियों की जानकारी दी. टाटा स्टील के सीनियर टेक्नोलॉजिस्ट नजमुल हुसैन ने कहा कि रिइनफोर्समेंट बार्स संरचनाओं की मजबूती और सुरक्षा बढ़ाने में सहायक है. प्रो केका ओझा ने कहा कि उद्योग और शिक्षण संस्थानों का सहयोग ही ज्ञान के व्यावहारिक उपयोग को संभव बनाता है. मुख्य अतिथि प्रो. धीरज कुमार (डिप्टी डायरेक्टर, आइआइटी आइएसएम ने कहा कि यह कार्यशाला उद्योग और अकादमिक जगत के बीच समन्वय का प्रतीक है. तकनीकी सत्र में भूकंपरोधी डिजाइन, संरचनात्मक विफलता और स्ट्रक्चरल हेल्थ मॉनीटरिंग पर विशेषज्ञों ने विचार रखे. समापन शुक्रवार को वैलेडिक्टरी सत्र के साथ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है