Dhanbad News : रेफर जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अस्पताल में हुई घटना
By NARENDRA KUMAR SINGH |
August 27, 2025 2:18 AM
...
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र जीटी रोड लोहार बरवा स्थित चंद्रावती क्लिनिक में प्रसव के दौरान टुंडी थाना क्षेत्र के केशका पंचायत के करमाटांड़ निवासी सनाउल अंसारी की 25 वर्षीय पत्नी रजिया परवीन की हालत खराब हो गयी. इसके बाद उसे रेफर कर दिया गया. रास्ते में जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. इसके बाद उसके परिजन और करमाटांड़ के दर्जनों ग्रामीण पहुंचे और अस्पताल के गेट पर शव रखकर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. सनाउल अंसारी का कहना है कि प्रसव पीड़ा के बाद मंगलवार को रजिया को चन्द्रावती क्लिनिक में भर्ती कराया था. इंजेक्शन देने के बाद ब्लीडिंग होने लगा. आखिर समय में उसे एसएनएमएम रेफर किया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मामले में डॉ सुभाष चंद्रा का कहना है कि महिला को अधिक ब्लीडिंग होने लगी थी, इसलिए उसे रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सीमा कुमारी, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. केशका पंचायत के मुखिया निमाई सिंह, झामुमो नेता मनीर अंसारी ने मुआवजा की मांग की. खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है