profilePicture

Dhanbad News : 22 से धनबाद में हर दिन चलेगी रेडक्रॉस समिति की ओपीडी

दूसरे व चौथे सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्धता के अनुसार शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 20, 2025 1:39 AM
an image

भारतीय रेड क्राॅस समिति की बैठक शनिवार को गोल्फ ग्राउंड स्थित संगठन के कार्यालय में हुई. इसमें मुख्य रूप से प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को कार्यकारिणी की बैठक आहूत करने, 22 अप्रैल से प्रतिदिन वाह्य विभाग का संचालन दोपहर दो से शाम चार बजे तक करने का निर्णय लिया गया. वाह्य विभाग में सोमवार को डाॅ जयंत चक्रवर्ती, मंगलवार को डाॅ जिम्मी अभिषेक, बुधवार को डाॅ मेजर चंदन एवं डाॅ सत्येन्द्र कुमार, गुरुवार को डाॅ मासुम आलम, शुक्रवार को डाॅ पूजा दुबे एवं शनिवार को डाॅ विकास कुमार व डाॅ पीके घोष मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे. इसके अलावा माह के दूसरे व चौथे सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्धता के अनुसार शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसमें चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष श्वेतांबरा पाठक, कार्यकारिणी सदस्य सह चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेंद्र सिंह, नोडल पदाधिकारी वाहन अनिल कुमार, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य डाॅ जिम्मी अभिषेक, नोडल पदाधिकारी ब्लड डोनेशन प्रोग्राम बेनजीर परवीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version