Dhanbad News: आवास खाली कराने के विरोध में सिंदरी में 28 को रैली

Dhanbad News: झारखंड बचाओ संग्राम समिति ने की घोषणा

By OM PRAKASH RAWANI | November 23, 2025 1:36 AM

Dhanbad News: झारखंड बचाओ संग्राम समिति सिंदरी द्वारा एफसीआइएल के क्वार्टरों को खाली कराने के आदेश के खिलाफ शहरपुरा बाजार में 28 नवंबर को रैली निकाली जायेगी. रैली के बाद आमसभा भी होगी. समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सिंदरी को खाली कराने की शुरुआत प्रबंधन ने डोमगढ़ से की जा रही है. किसी भी कीमत पर खाली नहीं होने दिया जायेगा. कहा कि सिंदरी में 27 गांव, 10 हजार झुग्गी झोपड़ी और लगभग छह हजार से अधिक एफसीआई आवास में चार पीढ़ियों से लोग रह रहे हैं.

लोगों को लीज पर आवास दे एफसीआइ प्रबंधन

उन्होंने एफसीआई प्रबंधन से मांग की है कि एफसीआई कर्मचारियों की तर्ज पर अन्य लोगों को भी लीज प्रक्रिया में शामिल करना होगा. इसमें भी असक्षम लोगों को न्यूनतम भाड़ा पर आवास आवंटित किया जाए. लीज अवधि 11 महीने की जगह लंबी अवधि की होनी चाहिए. केन्द्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह ने धनबाद सांसद ढुलू महतो को आड़े हाथों लेते हुए कई आरोप लगाये. बेरमो विधायक अनूप सिंह ने ओबी डंप को रुकवाया था. उन्होंने एसीसी के जामाडोबा बस्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि विधायक अनूप सिंह ने प्रबंधन से लड़ाई लड़कर लोगों को आवास दिलवाया. प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता कामरान अख्तर, विनय कुमार सिंह, शशि सिंह, सज्जू हुसैन, चुन्नू सिंह, विरेंद्र कुमार, उमेश पाण्डेय, सोनू सिंह, राजबिहारी यादव, बब्बन सिंह, दिवास चंद्र बेसरा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है