Dhanbad News: सुरुंगा के रैयतों ने दी डीसी ऑफिस में आत्मदाह की चेतावनी
Dhanbad News: एक मार्च से आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ होगा आंदोलन
Dhanbad News: एक मार्च से आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ होगा आंदोलन आक्रोश जताते सुरंगा के रैयत व ग्रामीण. Dhanbad News: अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोड़ा कालीथान में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के समर्थकों द्वारा आठ फरवरी को ग्रामीणों की पिटाई के विरोध में शुक्रवार को सुरुंगा मैदान में रैयतों व ग्रामीणों की बैठक हुई. इस दौरान आरोपी आउटसोर्सिंग समर्थकों की गिरफ्तारी तथा रैयतों की जमीन बचाने को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया. एक मार्च से आउटसोर्सिंग कंपनी के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जचायेगा. ग्रामीणों के नेता पांडव रजक ने कहा कि सुरंगा के ग्रामीणों की आजीविका का साधन उनकी जमीन है, जिस पर आउटसोर्सिंग कंपनी जबरन कब्जा कर रही है. विरोध करने पर ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. घटना में घायल आठ ग्रामीणों का इलाज ग्रामीण चंदा कर करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला, तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सामूहिक आत्मदाह किया जायेगा. मौके पर आलोचना देवी, संध्या देवी, रूपा देवी, दिलीप रजक, रोहित कुंभकार, अशोक कुंभकार, अजय कुंभकार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
