Dhanbad News: गोधर काली बस्ती में छापेमारी, सवा सौ टन चोरी का कोयला जब्त

बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र की सीआइएसएफ व केंदुआडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान.

By ASHOK KUMAR | October 16, 2025 1:28 AM

केंदुआ.

बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र की सीआइएसएफ व केंदुआडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बुधवार को गोधर काली बस्ती से करीब 125 टन चोरी का कोयला बरामद किया है. इसकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. करीब दो घंटे तक विशेष अभियान चला. इस दौरान बीसीसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे.

कोयला ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को रोककर उतार लेते थे कोयला

सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से बस्ती के खुले मैदान में स्थानीय लोग कोल डंप, ओसीपी और ट्रांसपोर्टिंग हाइवा से कोयला चुराकर विभिन्न स्थानों पर जमा कर उन्हें बेच रहे थे. गोधर 26 नंबर से कुसुंडा स्टेशन जानेवाले रास्ते में कोयला ट्रांसपोर्टिंग करनेवाले हाइवा को रोककर ये लोग कोयला उतार लेते हैं. छापेमारी का नेतृत्व धनसार कैंप के सीआइएसएफ कंपनी कमांडर पारस यादव और पोस्ट कमांडर शंभु कुमार ने किया. सीआइएसएफ ने जब्त कोयले को बीसीसीएल के गोधर कोल डंप में जमा कराया. इस कार्रवाई से कोयला के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है