Dhanbad News : बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर चला छापेमारी अभियान

Dhanbad News : बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर चला छापेमारी अभियान

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 12, 2025 8:09 PM

Dhanbad News : झारखंड विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार को बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर लोयाबाद क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. उसमें लोयाबाद छह नंबर निवासी जाबिर आलम एवं लोयाबाद यूको बैंक के समीप रहने वाले मास्टर हुसैन को बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़ा. कनीय विद्युत सूरज दास की शिकायत पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जाबिर आलम पर 35 हजार चार रुपए एवं मास्टर हुसैन पर 5 हजार 250 रुपये की फाइन की गयी. बताया गया कि ये लोग मीटर को बाईपास कर चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे थे. अभियान का नेतृत्व पुटकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनिष्ठ विद्युत अभियंता सूरज दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है