Dhanbad News: इंडियन हिस्ट्री की जगह एंसिएंट हिस्ट्री से आया प्रश्न, परीक्षा रद्द

Dhanbad News: यूजी सत्र 2022-26 के विशेष मेजर पेपर टू की परीक्षा में गड़बड़ी

By MANOJ KUMAR | March 25, 2025 2:32 AM

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में जारी यूजी सत्र 2022-26 की परीक्षा के दौरान सोमवार को आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी. यह गड़बड़ी इतिहास के मेजर पेपर टू की परीक्षा के दौरान हुई. द्वितीय पाली में आयोजित यह परीक्षा इंडियन हिस्ट्री से संबंधित थी, लेकिन प्रश्न प्राचीन इतिहास (एंसिएंट हिस्ट्री) से आ गये. लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने आपत्ति दर्ज करायी. छात्रों की आपत्ति के बाद प्रश्नपत्र की जांच की गई, जिसमें उनकी शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने इस परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया. कुछ ही घंटों बाद परीक्षा विभाग ने परीक्षा रद्द करने का आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया. अब यह परीक्षा चार अप्रैल को आयोजित की जायेगी.

छात्र संगठनों ने जतायी आपत्ति :

इस मामले में छात्र संगठनों ने भी आपत्ति जतायी. एनएसयूआइ के रोहित पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस तरह की गड़बड़ियां लगातार हो रही हैं. परीक्षा को सही तरीके से संचालित करने के लिए कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है. रोहित ने छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर नाराजगी जताते हुए इस तरह की गड़बड़ियों को रोकने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है