Dhanbad News: आंगनबाड़ी व विद्यालय निर्माण में हो गुणवत्तापूर्ण काम : डीडीसी

गोविंदपुर प्रखंड में डीडीसी ने की योजनाओं की गहन जांच. पानी, सोकपिट व बिजली व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के दिया निर्देश.

By ASHOK KUMAR | January 7, 2026 1:23 AM

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सन्नी राज ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे के साथ गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों के निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जांच की. वहीं परासी, मुर्गाबनी-एक, मुर्गाबनी-चार व कुरची- एक स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों के कक्ष, भंडार गृह व रसोईघर का निरीक्षण भी किया. बिरसा सिंचाई कूप योजना के लाभुक आबिद अंसारी व इश्तियाक अंसारी और अबुआ आवास योजना की लाभुक मेहरून निशा के आवास पहुंचकर भी कार्य प्रगति का जायजा लिया. इसके अलावा गोड़तोपा, गोविंदपुर-दो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर शेष बचे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उनके साथ गोविंदपुर बीडीओ जहीर आलम व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

पानी, सोकपिट व बिजली व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के निर्देश

डीडीसी ने परासी के आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल व्यवस्था जल्द सुनिश्चित करने, मुर्गाबानी-चार में सोकपिट निर्माण तथा कुरची-एक आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युतिकरण का काम जल्द पूरा कराने को कहा. बिरसा सिंचाई कूप योजना के लाभुकों को पारापीट निर्माण करने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़तोपा में विद्युतिकरण व अन्य लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया.

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश

पूर्वी गोविंदपुर क्षेत्र के मुर्गाबनी एवं परासी गांव में निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, मेनू के अनुसार पौष्टिक आहार देने, स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं मुर्गाबनी पंचायत के मुखिया अख्तर अंसारी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-एक के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार को हटाने तथा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-चार तक पथ निर्माण की मांग की. इस पर डीडीसी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है