Dhanbad News: दो बाइकों की टक्कर में पुटकी निवासी युवक घायल

पुटकी- जामाडोबा सड़क पर साउथ बलिहारी भूतनाथ मंदिर के पास हुआ हादसा.

By ASHOK KUMAR | October 14, 2025 1:55 AM

पुटकी.

पुटकी- जामाडोबा सड़क पर साउथ बलिहारी भूतनाथ मंदिर के पास सोमवार शाम को दो बाइक की टक्कर में पुटकी हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी किशोर उरांव ( 22) घायल हो गया. भागाबांध पुलिस ने घायल युवक को जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. किशोर उरांव झरिया से पुटकी की ओर अपने बाइक से लौट रहा था. तभी विपरीत दिशा से सिजुआ से जामाडोबा की ओर आ रही एक ही बाइक से टक्कर हो गयी. वहीं दूसरी बाइक पर सवार पेटिया बस्ती के अंशु व डुंगरी बस्ती के सूरज को आंशिक चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है