गोमो होकर चलेगी पूरी-आनंद विहार स्पेशल

गर्मी में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने की स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 12:17 AM

संवाददाता, धनबाद,

यात्रियों की सुविधा व सुगम आवागमन के लिए गोमो, कोडरमा के रास्ते पुरी- आनंद विहार टर्मिनल के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. ट्रेन संख्या 08481 व 08482 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल- पुरी स्पेशल को भुवनेश्वर- कटक- चांडिल- मुरी- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया- डीडीयू- प्रयागराज- कानपुर- टुंडला के रास्ते चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 08481 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 29 अप्रै से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से रात 11.45 बजे खुलकर मंगलवार की दोपहर एक बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 01.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी. दो बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 02.02 बजे आगे के प्रस्थान करेगी. बुधवार को 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08482 आनंद विहार टर्मिनल- पुरी स्पेशल एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 06.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 06.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 07.22 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 07.27 बजे आगे के प्रस्थान करेगी व गुरुवार को रात 09.30 बजे पुरी पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के सात एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे.

यह खबर भी पढ़ें : तीन शिफ्ट में हुई सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा शुरू

धनबाद.

सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा शनिवार से तीन शिफ्ट में हुई. इसके लिए जिले में दो केंद्र बनाये गये थे. कक्षा एक से पांचवीं के लिए परीक्षा पार्क लेन रिसोर्ट गोविंदपुर के समीप स्थित एलेक्सा आइटी सॉल्यूशन ऑनलाइन एग्जाम सेंटर और बीएसएनएल टाॅवर नियर बरमसिया पुल चिरागोड़ा मैन रोड बिनोद नगर स्थित जेडीएस आइटीआइ को केंद्र पर परीक्षा ली गयी है. एलेक्सा आइटी सॉल्यूशन ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा हुई. इसमें 274 की जगह 248 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. दूसरी पाली की परीक्षा 12.30 बजे से 2.30 बजे तक हुई. इसमें 285 की 206 अभ्यर्थी शामिल हुए. तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक हुई. इसमें 844 की जगह 676 अभ्यर्थी शामिल हुए. जेडीएस आइटीआइ में प्रथम पाली की परीक्षा में 110 की जगह 104 अभ्यर्थी शामिल हुए. दूसरी पाली की परीक्षा में 110 की 76 व तीसरी पाली की परीक्षा में 330 की जगह 263 अभ्यर्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version