Dhanbad News: पंप ऑपरेटर की मौत, नियोजन को लेकर प्रदर्शन
Dhanbad News: कोलियरी प्रबंधन से हुई वार्ता, नियोजन पर नहीं बनी सहमति
Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया अंतर्गत महेशपुर कोलियरी में पंप ऑपरेटर पद पर कार्यरत 58 वर्षीय जलाल मियां की रविवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना मिलते ही सोमवार को मृतक के परिजन शव लेकर महेशपुर कोलियरी पिट पहुंचे और आश्रित को नियोजन सहित मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान एटक के शाखा सचिव नेपाल रवानी के नेतृत्व में प्रबंधन से वार्ता हुई. वार्ता में मृतक की पत्नी सुमरत बीवी की उम्र अधिक होने के कारण नियोजन पर सहमति नहीं बन पायी. इसके बाद परिजन शव लेकर पैतृक गांव पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रवाना हो गये.
ड्यूटी से लौटने के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
बताया जाता है कि जलाल मियां शनिवार को द्वितीय पाली की ड्यूटी समाप्त कर देर रात करीब 12 बजे डोमगढ़ा स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. रविवार सुबह उन्हें इलाज के लिए धनबाद सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख कोलकाता रेफर कर दिया. कोलकाता ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी. वार्ता में परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार एवं प्रबंधक नारायण हांसदा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
