Dhanbad News: निजी अस्पतालों को देनी होगी डेंगू के मरीजों की जानकारी
Dhanbad News: सिविल सर्जन में बैठक में दिये कई निर्देश
Dhanbad News: सिविल सर्जन में बैठक में दिये कई निर्देश Dhanbad News: वेक्टर बोर्न डिजीज से संबंधित बैठक शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने की. बैठक में जिले के लगभग एक दर्जन से ज्यादा प्राइवेट नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सिविल सर्जन डॉ आलाेक विश्वकर्मा ने डेंगू मरीजों का इलाज शुरू करने के साथ स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी देने का निर्देश सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को दिया. कहा कि डेंगू एक अधिसूचित बीमारी है. यदि कोई प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को बिना सूचना दिये ऐसे मरीजों का इलाज करता पाया जाता है, तो उन पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी. यह कदम डेंगू के मामलों की निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. बैठक में जिला सर्विलांस पदाधिकारी डाॅ राजकुमार सिंह, वीबीडी पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार, सलाहकार रमेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
