Dhanbad News: बंदियों को जेल मैनुअल के तहत उपलब्ध करायें सुविधाएं

Dhanbad News: न्यायाधीश ने किया धनबाद जेल का निरीक्षण, जेल प्रशासन को दिये कई निर्देश

By OM PRAKASH RAWANI | October 19, 2025 9:44 PM

Dhanbad News: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विकेश ने रविवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल टीम के साथ धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. इस बाबत अवर न्यायाधीश सह डालसा के सचिव मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि इस दौरान टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, महिला वार्ड, अस्पताल वार्ड का मुआयना कर चिकित्सा व्यवस्था, खानपान की व्यवस्था का जायजा लिया. जेल प्रशासन को व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. न्यायाधीश के नेतृत्व में टीम ने बंदियों से उनके स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नाश्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली. न्यायाधीश ने चिकित्सा सुविधा, पुस्तकालय, रसोई घर में तैयार हो रहे भोजन, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सह योग केंद्र में सुविधाओं का जायजा लिया. बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. न्यायाधीश ने बंदियों को जेल मैनुअल के तहत मिलने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश जेल प्रशासन को दिया. इस दौरान जेल के डॉक्टर राजीव कुमार सिंह, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक काउंसिल, शैलेंद्र झा, सुमन पाठक, नीरज गोयल, कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा, सिविल कोर्ट के सहायक अरुण कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है