Dhanbad News: पीपी कोर्ट का नोटिस देने गये होमगार्डों का विरोध, हंगामा

Dhanbad News: एफसीआइएल : हंगामे के बाद प्रबंधन के निर्देश पर बगैर नोटिस दिये लौटे जवान

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 1:51 AM

नोटिस तामील कराने पहुंचे होमगार्ड.

Dhanbad News: एफसीआइएल : हंगामे के बाद प्रबंधन के निर्देश पर बगैर नोटिस दिये लौटे जवान

Dhanbad News: सिंदरी में एफसीआइएल प्रबंधन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर बुधवार को पीपी कोर्ट का नोटिस देने गये होम गार्ड जवानों का डोमगढ़ के कब्जाधारियों ने जोरदार विरोध किया. इस दौरान महिलाओं और युवकों ने होमगार्ड के जवानों को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने एफसीआइएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हंगामा को देखते हुए होमगार्ड के जवानों ने इसकी सूचना एफसीआइएल प्रबंधन को दी. इसके बाद प्रबंधन ने जवानों को वापस लौटने का निर्देश दिया. इसके जवान बगैर नोटिस दिये वापस लौट गये.

लोगों ने कहा : एफसीआइ के आवासों में रह रहे अनधिकृत लोगों को पहले हटाये प्रबंधन

डोमगढ़ के निवासियों ने कहा कि चार पुस्त से हमलोग यहां रह रहे हैं. हमलोग जमीन खाली नहीं करेंगे. एफसीआइएल प्रबंधन पहले आवासों में अनधिकृत रूप से रह रहे लोगों को हटाये. उसके बाद हमलोग जमीन खाली करेंगे. जमीन खाली करने के लिए 15 दिनों का समय हमें मंजूर नहीं है. हमलोग को भी लीज पर रहने को तैयार हैं.

पीपी कोर्ट ने 514 लोगों को जारी किया है नोटिस : देवदास अधिकारी

इस संबंध में एफसीआइएल के भू-संपदा व वित्तीय सलाहकार देवदास अधिकारी ने बताया कि सभी कब्जाधारियों को नोटिस दिया जा चुका है. 407 लोगों को फाइनल नोटिस (बी) दिया जा चुका है. पीपी कोर्ट ने 514 लोगों को पीपी कोर्ट में हाजिर होने के लिए नोटिस ए जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है