Dhanbad News: चार लेबर कोड के विरोध में प्रदर्शन, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

Dhanbad News: वक्ताओं ने कहा कि कॉरपोरेट निर्देशित श्रमिक विरोधी चार श्रम संहिता (चार लेबर कोड) को अविलंब रद्द करना होगा

By MANOJ KUMAR | November 27, 2025 2:32 AM

Dhanbad News: धनबाद. भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) ने चार लेबर कोड के विरोध में बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार का पुतला फूंका. इस कार्यक्रम में बीसीकेयू, जेसीएमयू, स्टाफ को-ऑर्डिनेशन, मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति, झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन व अन्य श्रमिक संगठन के सदस्य शामिल थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कॉरपोरेट निर्देशित श्रमिक विरोधी चार श्रम संहिता (चार लेबर कोड) को अविलंब रद्द करना होगा, अन्यथा मजदूर और श्रमिक संगठन देश का चक्का जाम कर देंगे.

अध्यक्षता सीटू जिला अध्यक्ष आनंदमय पाल, संचालन सीटू जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान ने किया, जबकि वक्ताओं में भारत भूषण, हरि प्रसाद पप्पू, महादेव हांसदा, सपन बनर्जी, शिव कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद गुप्ता, उदय सिंह मुख्य थे. मौके पर सपन माजी, सुनील पासवान, लीलामय गोस्वामी, राजीव बोस, कार्तिक प्रसाद, नकुल देव सिंह, हेमंत मिश्रा, गौतम प्रसाद, जितेंद्र निषाद, राहुल, जितेंद्र पासवान, एस नायक, मलय चंद महतो, प्रमोद तिवारी, अमित कु महतो, भूषण महतो, इस्लाम अंसारी, अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, सूरज सिंह, मधुसूदन बनर्जी, बीरेंद्र कुमार अकेला आदि मौजूद थे.

आजीविका कर्मचारी संघ को दिया समर्थन :

रणधीर वर्मा चौक पर आजीविका कर्मचारी संघ के सदस्य अपने रोजगार की रक्षा के लिए धरना पर बैठे थे. प्रदर्शन के बाद सीटू की ओर से उनके धरना को समर्थन दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है