Dhanbad News: ब्लास्टिंग का विरोध, अधिकारी से धक्का-मुक्की
Dhanbad News: कोलियरी प्रबंधक ने आरोपी के खिलाफ थाना में की शिकायत
Dhanbad News: कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी रविवार की दोपहर दो बजे ब्लास्टिंग के दौरान एक युवक ने विरोध करते हुए बीसीसीएल के ब्लास्टिंग ऑफिसर अजीत कुमार के साथ मारपीट की. घटना में अजीत कुमार के हाथ में चोट लगी है. घटना के बाद वहां अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घटना का विरोध जताया. कोलियरी प्रबंधक रोहित कुमार ने लोयाबाद थाना में सेंद्रा तीन नंबर निवासी आरोपी युवक बम भुइयां के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. घायल अधिकारी अजित कुमार का कहना है कि ब्लास्टिंग का विरोध करने पर उन्होंने कर्मियों के साथ उसे समझाया. यह सुन कर युवक ब्लास्टिंग नहीं करने की बात कहते हुए चला गया. इस बाद कर्मियों ने ब्लास्टिंग करायी, तो आवाज सुनकर बम भुइयां वहां पहुंचे और ब्लास्टिंग टीम के साथ गाली-गलौज करने लगा. उसने ब्लास्टिंग ऑफिसर अजित कुमार के धक्का मुक्की करते हुए उनका हाथ मरोड़ दिया. अन्य कर्मियों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया. लोगों का कहना था कि बीसीसीएल द्वारा की जा रही ब्लास्टिंग से उनके घरों में दरार पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
