Dhanbad News: घर का ताला तोड़ साढ़े नौ लाख की संपत्ति चोरी

Dhanbad News: महुदा की हाथुडीह वाशरी कॉलोनी की घटना, गृहस्वामी सपरिवार गये थे बोकारो

By OM PRAKASH RAWANI | December 22, 2025 2:05 AM

Dhanbad News: महुदा थाना क्षेत्र की हाथुडीह वाशरी कॉलोनी में मोतीलाल महतो के बंद घर का ताला तोड़कर रविवार की रात चोरों ने नकदी समेत साढ़े नौ लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने घर से नकद 3,30,000 रुपये, सोने के लॉकेट-4 पीस मूल्य 1,40,000 रुपये, सोने की नथिया व सिकरी 20 पीस अनुमानित मूल्य 1,50,000, नौ जोड़ी पायल पायल (चांदी) मूल्य 1,00,000, चेन 100 पीस मूल्य 1,80,000, चांदी का सिक्का छह, ट्राली बैग, जिसमें साड़ी व अन्य सामान जो बेटे की शादी में उपहार में मिले थे आदि ले भागे. मोतीलाल ने इस संबंध में महुदा थाना में शिकायत की है. शिकायत में कहा है कि वह लोहपट्टी का रहने वाला है. वर्तमान में परिवार के साथ हाथुडीह वाशरी कॉलोनी में रहता है. शनिवार की शाम चार बजे घर में ताला बंद कर परिवार के साथ बेटा के यहां बोकारो गया था. आज सुबह साढ़ आठ बजे पड़ोसी ने फोन कर घटना की सूचना दी. घर पहुंचा, तो देखा तो अलमीरा व बक्सा टूटा है. कमरे में सामान बिखरे थे. थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है