Dhanbad News: गैरेज संचालक के घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी

Dhanbad News: धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने अंबोना गया था परिवार

By OM PRAKASH RAWANI | October 13, 2025 1:14 AM

Dhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र के लेदाहड़िया मुस्लिम टोला निवासी बबलू अंसारी के घर से चोरों ने शनिवार की रात 60 हजार रुपये नकदी समेत करीब 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं. इस संबंध में बबलू अंसारी ने कालूबथान ओपी में शिकायत की है. सूचना पाकर पुलिस उनके घर पहुंची और घटना की छानबीन की. अंसारी के घर के नीचे वाहन गैरेज चलता है.

क्या है मामला

पुलिस को दी शिकायत में बबलू अंसारी ने बताया कि 10 अक्तूबर की शाम सात बजे पत्नी व बच्चों के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपनी ससुराल जोल्हाडीह अंबोना गये थे. परिवार को लेकर 11 अक्तूबर की रात नौ बजे घर लौटा. इसके बाद कमरे में सोने चले गये. 12 अक्तूबर की सुबह छह बजे अपना कपड़ा रखने के लिए अलमारी के पास गया, तो देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. लॉकर में रखा सोने का हार, सोने की चूड़ी, सोने की चेन, मांग टीका, सोना का झुमका, सात जोड़ी कानबाली, छह जोड़ी चांदी के पायल गायब थे, जिसकी कीमती करीब 10 लाख है. इसके अलावा चोरों ने अलमारी से नकद 60 हजार रुपये चोरी कर ली. इस संबंध में कालूबथान ओपी प्रभारी नीतीश मिश्रा ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. लोकल लिंक का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है