Dhanbad News : प्रियांश केडिया बने आइआइटी आइएसएम जिमखाना के प्रेसिडेंट

चेयरपर्सन स्टूडेंट सीनेट के पद नक्षत्र सिंह चुने गये हैं. शिवम मौर्य क्लब जिम खाना के फाइनेंस कन्वेनर चुने गये हैं.

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 31, 2025 1:05 AM

धनबाद. आइआइटी आइएसएम धनबाद में छात्रों के जिमखाना क्लब का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में बीटेक थर्ड इयर के छात्र प्रियांशु केडिया अध्यक्ष चुने गये हैं. चेयरपर्सन स्टूडेंट सीनेट के पद नक्षत्र सिंह चुने गये हैं. शिवम मौर्य क्लब जिम खाना के फाइनेंस कन्वेनर चुने गये हैं. महासचिव मीडिया एंड कल्चर के पद सिद्धु बुख्या, महासचिव स्पोर्ट्स श्रीधर कुमार चुने गये हैं और अश्विनी कुमार सिंह को महासचिव एसटी चुने गये हैं. इससे पहले रविवार की सुबह संस्थान के करीब 4500 छात्रों ने पहले 31 सीनेटरों के चुनाव के लिए मतदान किया. इसमें चार पद लड़कियों के लिए आरक्षित हैं. इस चुनाव में वहीं छात्र प्रत्याशी थे, जिनके खिलाफ संस्थान में कभी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई थी और सभी परीक्षाओं में उन लोगों ने न्यूनतम सीजीपीए 7.0 ग्रेड स्कोर किया था. जिम खाना चुनाव को संपन्न कराने के लिए संस्थान की ओर से प्रो केपी अजीत को चीफ इलेक्शन ऑफिसर और प्रो अविनाश कुमार को डिप्टी चीफ इलेक्शन ऑफिसर बनाया गया. इनके साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में संस्थान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है