Dhanbad News : लिलौरी मंदिर के पुजारियों ने ली बाल विवाह नहीं कराने की शपथ

Dhanbad News : लिलौरी मंदिर के पुजारियों ने ली बाल विवाह नहीं कराने की शपथ

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 30, 2025 6:41 PM

.Dhanbad News : लिलौरी मंदिर कतरास में राजा चंद्रनाथ सिंह के नेतृत्व में बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ पंडितों द्वारा ली गयी. झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन के राष्ट्रीय व्यापी बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण अभियान के तहत दर्जनों मंदिरों में अक्षय तृतीय पर मंदिर के पुजारियों द्वारा बाल विवाह नहीं करने की शपथ ली जा रही है. ट्रस्ट के निदेशक शंकर रवानी ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ अब पुजारी-पंडित गोलबंद हो रहे हैं. मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि अभियान के तहत सभी धार्मिक स्थलों में पुजारियों के अगुआई में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर कुमार विशाल सिंह, निमाई चटर्जी, संपद चटर्जी, काजल प्रामाणिक, उत्तम प्रामाणिक, ममता रवानी, दीपा रवानी, चंदा कुमारी, राजेश स्वर्णकार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है