झारखंड आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इस खास समारोह में होंगी शामिल

Draupadi Murmu: धनबाद स्थित आइआइटी आइएसएम में शताब्दी वर्ष पर 1 अगस्त को 45वें दीक्षांत समारोह आ आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रपति इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. मालूम हो द्रौपदी मुर्मू देश की तीसरी राष्ट्रपति होंगी, जो संस्थान के दौरे पर आ रही हैं.

By Dipali Kumari | July 12, 2025 8:11 AM

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड आने वाली है. धनबाद स्थित आइआइटी आइएसएम में शताब्दी वर्ष पर 1 अगस्त को 45वें दीक्षांत समारोह आ आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रपति इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार डॉ पीके मिश्रा को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी जायेगी.

संस्थान में आने वाली तीसरी राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू

इस दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2025 में विभिन्न कोर्स पूरा करने वाले लगभग 2 हजार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. मालूम हो द्रौपदी मुर्मू देश की तीसरी राष्ट्रपति होंगी, जो संस्थान के दौरे पर आ रही हैं. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद संस्थान में पधार चुके हैं. वर्ष 2014 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: झारखंड में 1 सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति; ऑडिट के बाद 500 शराब दुकानों में शुरू हुई बिक्री

किडनी खराब के क्या हैं लक्षण, कैसे करें बचाव? प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग में लोगों ने पूछे सवाल

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को झारखंड हाईकोर्ट से झटका, ईडी ने दी ऐसी दलील कि नहीं मिली राहत