Dhanbad News: राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की समय पर करें तैयारी : डीसी
Dhanbad News: तैयारियों को लेकर उपायुक्त की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश
Dhanbad News: समाहरणालय सभागार में राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिले से वरीय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने शिलान्यास एवं उद्घाटन के लिए प्रस्तावित योजनाओं एवं नियुक्ति पत्र वितरण समेत विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए निर्धारित समय पर सभी कार्य को पूरा करने का निर्देश सभी कार्यकारी एजेंसियों तथा विभाग के पदाधिकारी को दिया. राज्य स्थापना दिवस पर जिले में अनेक जनहितकारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन को लेकर जिला खेल पदाधिकारी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को रूप रेखा तय कर कार्यक्रम को भव्य बनाने का निर्देश दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन आदि थे.
एलइडी वैन के फ्लैग-ऑफ से होगी शुरुआत :
कार्यक्रमों की शुरुआत एलइडी वैन के फ्लैग-ऑफ से होगी. इसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जायेगी. इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट डांस एवं फ्लैश मॉब के जरिये जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साइकिल रैली भी निकाली जायेगी. वॉल पेंटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
