चर्म रोग से बचाव के लिए किन बातों पर दें ध्यान? प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग में लोगों ने पूछे सवाल

Prabhat Khabar Online Medical Counseling: धनबाद में प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. इसमें चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ समीक्षा माथुर ने लोगों को सलाह दी. उन्होंने कहा कि चर्मरोग शरीर की आंतरिक गड़बड़ियों का संकेत है. गर्मियों और बरसात के मौसम में चर्म रोग सबसे ज्यादा फैलते हैं. पसीना, धूल-मिट्टी और नमी से फंगल इंफेक्शन तेजी से फैलता है. तनाव और नींद की कमी से भी स्किन पर नकारात्मक असर पड़ता है. चर्म रोग से बचाव के लिए स्वच्छता सबसे जरूरी है.

By Guru Swarup Mishra | August 29, 2025 9:31 PM

Prabhat Khabar Online Medical Counseling: धनबाद-चर्म रोग केवल बाहरी समस्या नहीं, बल्कि शरीर की आंतरिक गड़बड़ियों का भी संकेत हो सकते हैं. गर्मियों और बरसात के मौसम में चर्म रोग सबसे ज्यादा फैलते हैं. पसीना, धूल-मिट्टी और नमी से फंगल इंफेक्शन तेजी से फैलता है. इसके अलावा अस्वच्छता, दूषित पानी का इस्तेमाल, मिलावटी खाद्य पदार्थ, अधिक मसालेदार और तैलीय भोजन भी चर्म रोग को बढ़ावा देते हैं. यह कहना है चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ समीक्षा माथुर का. वह शुक्रवार को प्रभात खबर ऑनलाइन मेडिकल काउंसेलिंग में लोगों के सवालों पर सुझाव दे रहीं थीं. उन्होंने कहा कि तनाव और नींद की कमी से भी स्किन पर नकारात्मक असर पड़ता है. चर्म रोग से बचाव के लिए स्वच्छता सबसे जरूरी है. नियमित स्नान करें और पसीने से भीगे कपड़ों को तुरंत बदलें. दूसरों का तौलिया, कपड़े या रेजर इस्तेमाल न करें. समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेना भी जरूरी है, क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ा संक्रमण पैदा कर सकती है.

खुजली के बाद निकल आए हैं दाने, क्या करें?


बगोदर से महेंद्र कुमार ने पूछा : खुजली के बाद हाथ और पैरों में दाने निकल जाते हैं.
डॉक्टर : यह एलर्जी की समस्या हो सकती है. सबसे पहले अपनी त्वचा को साबुन और सर्फ से बचायें. खुजली वाले स्थान पर मोमेट क्रिम लगा सकते है. इसके अलावा एंटी एलर्जी गोली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे फायदा होगा. 10 दिनों के अंदर समस्या बनी रही, तो चिकित्सक से परामर्श लें.
निरसा से निर्मल गोराई ने पूछा : पूर्व में कुष्ठ रोग की समस्या थी. दवा खाने के बाद ठीक हो गया. वर्तमान में कुछ अंग में सूनापन महसूस हो रहा है?
डॉक्टर : इसके लिए आप चिकित्सक से परामर्श लें. कुछ जांच के जरिए बीमारी का पता लगाने पर दवा शुरू होगी. फिलहाल सूनेपन वाले स्थान को गर्म चीज व चोट से बचायें.
धनबाद से शबनम ने पूछा : शरीर में खुजली होने के बाद पितौंजी उभर जाती है?
डॉक्टर : आज के समय में काफी लोग इस समस्या से ग्रसित हो रहे हैं. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. नहाने के बाद गले के नींचे परमेथरिन लोशन लगायें. इसके एक सप्ताह के बाद लोशन का इस्तेमाल कर बंद कर दें. इसके अलावा एंटी एलर्जी की दवा रोजाना रात में लें. इससे समस्या दूर हो जायेगी.
बरवाअड्डा से योगेंद्र पांडेय ने पूछा : काफी दिनों से रेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या है?
डॉक्टर : यह कई कारणों से हो सकता है. सबसे पहले तो स्ट्रेस लेना बंद कर दें. यह इस बीमारी का एक प्रमुख कारण है. एक माह तक पेरोक्सी की गोली ले सकते है. इससे समस्या काफी हद तक कम हो जायेगी. इसके बाद भी समस्या बनी रहती है, तो चिकित्सक से परामर्श लें.
गिरिडीह से कमलनाथ ने पूछा : कभी-कभी शरीर में खुजली होती है, इसके बाद फुंसी निकल जाती है?
डॉक्टर : सबसे पहले शरीर में केमिकल युक्त तेल लगाना बंद करें. नारियल तेल लगायें. साबुन में डव व पियर्स का इस्तेमाल करें. समस्या के लिए एआरोक्स 25 एमजी ले सकते हैं. इससे समस्या दूर हो जायेगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर अब चलेगा ट्रायल, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

सफेद दाग के लिए क्या करें?


चंद्रपुरा से रजिया खातून ने पूछा : बेटी के शरीर में कई जगहों पर सफेद दाग हैं?
डॉक्टर : कुछ दवाओं के जरिए इस दाग को काफी हद तक खत्म किया जा सकता है. इसके लिए चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लें. कुछ दिन दवा खाने पर समस्या दूर हो जायेगी. इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
बोकारो से सुरेश महतो ने पूछा : पहले शरीर के विभिन्न भागों में खुजली होती थी. अब दाद हो गया है?
डॉक्टर : इस समस्या के लिए शरीर में नहाने के बाद डस्टीन पाउंडर लगायें. इसके अलावा इजेडएचएच क्रिम का इस्तेमाल करें. इसके इस्तेमाल से कुछ दिनों में समस्या दूर हो जायेगी.
धनबाद से अब्दुल गफ्फार ने पूछा : छाती वाले हिस्से में फुंसीनुमा हो गया है. इसमें खुजली भी होती है?
डॉक्टर : समस्या का पता लगाने के लिए डायग्नोसिस जरूरी है. इसके बाद ही इलाज शुरू किया जा सकता है. फिलहाल सेक्रेड सिलिकॉन लोशन का इस्तेमाल प्रभावित जगह पर कर सकते हैं. इससे लाभ मिलेगा.
गिरिडीह राजधनवार से सूरज त्रिवेदी ने पूछा : लंबे समय से बालों में डेंड्रफ की समस्या है?
डॉक्टर : इस समस्या से बचाव के लिए सबसे पहले बालों में तेल लगाना पूरी तरह बंद कर दें. सप्ताह में दो बार सिवाडर्म शैंपू का इस्तेमाल करें. इससे फायदा होगा.
बोकारो से कुंदन ने पूछा : पीठ में खुजली होने के साथ दाने निकल जाते हैं?
डॉक्टर : सबसे पहले तो अपना साबुन बदलें. पियर्स व डव साबुन का इस्तेमाल करने से फायदा होगा. इसके अलावा केलाप्योर के साथ मोमेट क्रिम को मिलाकर प्रभावित जगह पर लगायें. कुछ दिनों में लाभ दिखने लगेगा.

पैर, हाथ और शरीर में खुजली के साथ निकल जाते हैं दाने


धनबाद से हरमीत ने पूछा : पैर, हाथ और शरीर के पीछे वाले हिस्से में खुजली के साथ दाने निकल जाते है?
डॉक्टर : यह एक्जिमा की समस्या हो सकती है. सबसे पहले नजदीकी चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें. कुछ मॉइस्चराइजर व दवा के जरिए इसे ठीक किया जा सकता है.
झरिया से रविश कुमार ने पूछा : दोनों जांघों में खुजली के बाद रिंगनुमा उभर गया है?
डॉक्टर : इस समस्या के लिए एचएचजोल क्रिम प्रभावित जगह पर लगायें. इसके अलावा एंटी एलर्जी की दवा लेने से फायदा होगा. इसके बाद भी समस्या दूर नहीं हुई तो चिकित्सक से परामर्श करें.
गिरिडीह से संजय ने पूछा : मुंह के अंदर बार-बार छाला निकल जता है?
डॉक्टर : यह विभिन्न कारणों से हो सकता है. मुंह के अंदर छाला गैस्ट्राइटिस व स्ट्रेस के कारण भी होता है. पेट में गैस होने की समस्या है, तो इसे दूर करने का प्रयास करें. तनाव से मुक्त रहे. इसके अलावा विटामिन की कमी से भी मुंह में छाले हो सकते हैं? कुछ दिनों तक जिंकोविट का सेवन करें. इसके बाद भी समस्या बनी रहती है, तो चिकित्सक से परामर्श करें.
गोमो से शिबू ने पूछा : ढाई साल के बच्चे के शरीर में पितौंजी उभरने की समस्या है?
डॉक्टर : यह एलर्जी की वजह से हो सकता है. बच्चे को एंटी एलर्जी सिरप दें. इससे फायदा नहीं होने पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट से संपर्क करें.
इन्होंने भी पूछे सवाल : बोकारो से आनंद मेहरा, धनबाद से रामानुज पासवान, झरिया से अजय कुमार गुप्ता, धनबाद से अनुष्का, रांची डोरंडा से चंदन, हीरापुर से मयंक ओझा, बैंकमोड़ से महावीर अग्रवाल, मनईटांड़ से राघवेंद्र साहू, कोलाकुसमा से राजनंदनी, भेलाटांड़ से आदित्य महतो.