Dhanbad News: यौन शोषण के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Dhanbad News: 30 दिनों में सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती

By OM PRAKASH RAWANI | December 7, 2025 7:37 PM

Dhanbad News: 30 दिनों में सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की जब्ती Dhanbad News: धनसार थाना की पुलिस ने रविवार को सरायढेला न्यू मुरली नगर निवासी अवधेश भारती के पुत्र सूरज कुमार गोस्वामी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. एक माह के अंदर उसे कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया है. धनसार थाना के एसआइ संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी सूरज कुमार गोस्वामी के खिलाफ धनसार थाना में यौन शोषण का मामला दर्ज है. धनसार की एक युवती ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण, आठ से नौ लाख रुपये का आरोप लगाते हुए सूरज के खिलाफ 17 जून 2025 को मामला दर्ज कराया था. एसआइ ने बताया कि आरोपी फरार है. इसके चलते उसके घर के दरवाजे पर इश्तेहार चिपकाया गया. 30 दिनों में सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है