Dhanbad News : बेनीडीह कोलडंप में पुलिस तैनात, नहीं हो पाया कोयले का उठाव

Dhanbad News : बेनीडीह कोलडंप में पुलिस तैनात, नहीं हो पाया कोयले का उठाव

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 7, 2025 6:38 PM

Dhanbad News : ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह कोलडंप से रन-ऑफ- माइन (आरओएम) कोयला के उठाव को लेकर डीओ होल्डर कन्हाई चौहान एवं प्रबंधन के बीच उत्पन्न विवाद का मामला धीरे- धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. विवाद के कारण शनिवार को भी कोयले का उठाव नहीं हो पाया. सेल्स विभाग द्वारा 25 टन कोयला उठाव के लिए एलॉटमेंट दिया गया था. इधर, डीओ होल्डर द्वारा जीएम एवं पीओ के खिलाफ थाने में दिये गये आवेदन पर पुलिस छानबीन कर रही है. विधि-व्यवस्था के लिए बेनीडीह कोलडंप पर पुलिस तैनात कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है