Dhanbad News : महुदा से वासेपुर तक पुलिस ने की छापेमारी, प्रिंस के आधा दर्जन से अधिक गुर्गों को उठाया
जीटी रोड के थाना में रख कर हो रही है पूछताछ, पिस्टल और गोली भी बरामद होने की है सूचना
प्रिंस खान के गुर्गों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने स्पेशल टीम बनाकर प्रिंस खान के कई गुर्गों को उठाया है. इस दौरान कुछ अपराधियों के पास से पिस्टल और गोली बरामद हुई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों को हथियार कौन उपलब्ध करा रहा है. हालांकि मामले में पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है. सूत्रों के अनुसार पकड़े गये अपराधियों की संख्या छह से अधिक है. सभी को अलग-अलग थानाें में रखकर पूछताछ की जा रही है.
हिरासत में लिये गये वासेपुर के मुन्ना व तनवीर :
बताया जाता है कि फरार अपराधी प्रिंस खान लगातार धनबाद के व्यवसायियों को रंगदारी के लिए फोन कर धमका रहा है. प्रिंस खान के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने महुदा से लेकर वासेपुर तक के कई अपराधियों को उठाया है. उन सभी को अलग-अलग स्थानों पर रख कर पूछताछ की जा रही है. रविवार की देर रात पुलिस ने वासेपुर से मुन्ना और तनवीर को हिरासत में लिया है. इसके पहले बिरसा मुंडा पार्क के पास से असरफ और साकिब को उठाया गया था. वहीं महुदा से तीन लोगों को पकड़ा गया है.आधा दर्जन व्यवसायी थे प्रिंस के राडार पर :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धनबाद के आधा दर्जन व्यवसायी मैन प्रिंस खान के गुर्गों के राडार पर थे. उन्हें पिछले कई दिनों से रंगदारी के लिए धमकी दी. इसके बाद पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से लगातार जानकारी जुटा रही थी. इसी दौरान पुलिस को महुदा में अपराधियों की होने की सूचना मिली. इसके बाद एक-एक कर कई अपराधियों को हिरासत में लिया गया.उनसे वरीय पुलिस अधिकारी से लेकर कई थाना प्रभारी भी पूछताछ कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
