Dhanbad News : बाइक सवार को छात्रों को पुलिस ने खिलौना पिस्टल के साथ पकड़ा
Dhanbad News : अभिभावकों से बांड भरा कर हिदायत देकर छात्रों को थाने से छोड़ा
Dhanbad News : जोड़ापोखर. डिगवाडीह के एक प्रतिष्ठित स्कूल के दो छात्रों को जोड़ापोखर पुलिस ने लहरिया स्टाइल में बाइक चला कर छात्राओं को परेशान करने की सूचना पर शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने एक छात्र के पास से एक पिस्टल जब्त की गयी. जांच में पिस्टल प्लास्टिक की निकली. पुलिस ने अभिभावकों और शिक्षकों को बुलाकर पीआर बॉन्ड पर हिदायत देकर छात्रों को छोड़ दिया. बताते हैं कि डिगवाडीह के एक स्कूल के चार-पांच छात्र दूसरे स्कूल के सामने पिछले तीन दिनों से लहरिया स्टाइल में बुलेट बाइक चला कर छात्र -छात्राओं को परेशान कर रहे थे. छात्रों ने इसकी शिकायत शिक्षकों से की. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले की सूचना जोड़ापोखर पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में जोड़ापोखर थानेदार उदय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दो छात्रों को पकड़ा गया. उनके पास से प्लास्टिक का एक पिस्टल मिला था. जांच के बाद छात्रों के अभिभावकों से पीआर बॉन्ड भरवा कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
