Dhanbad News : आउटसोर्सिंग के वाहन से टूटे पोल व तार, 35 हजार आबादी को नहीं मिला बिजली-पानी

Dhanbad News : आउटसोर्सिंग के वाहन से टूटे पोल व तार, 35 हजार आबादी को नहीं मिला बिजली-पानी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 23, 2025 8:12 PM

Dhanbad News : लोयाबाद छह नंबर के समीप मंगलवार की अलसुबह कनकनी में संचालित रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के टीपर की चपेट में आ जाने से दो पोल टूट गये तथा आधा दर्जन पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये. इस घटना से लोयाबाद व कनकनी के करीब 35 हजार की आबादी अंधेरे में डूब गयी है. इससे पिट वाटर की आपूर्ति भी ठप है. समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं लौटी थी, हालांकि उसकी मरम्मत शुरू की गयी है. इधर सूचना पाकर क्षेत्रीय अभियंता लोकेश जैन, कोलियरी अभियंता तरुण कुमार, कुमार गौरव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पोल व तार के क्षतिग्रस्त होने की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के इशारे पर ही चालक द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. कंपनी का उद्देश्य यहां ओबी डंप करना है. इधर, इस संबंध में कोलियरी के अभियंता तरुण कुमार ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के टीपर के डाला की चपेट में आ कर बिजली का पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया है. मरम्मत युद्ध स्तर पर करायी जा रही है. जल्द ही बिजली बहाल हो जायेगी.

स्थानीय लोगों ने कहा : ओबी डंप करने को ले जानबूझ कर दिया गया घटना को अंजाम

घटना के बाद लोयाबाद अस्पताल, दुर्गा मंदिर, पांच नंबर, छह नंबर, 20 नंबर, आठ नंबर, कनकनी चार नंबर, चौहान पट्टी, हनुमान बाजार, मदनाडीह मुखर्जी धौड़ा तथा सेंद्रा सहित अन्य कॉलोनियों में बिजली व पिट वाटर की आपूर्ति ठप है. यहां लगभग 35 हजार की आबादी है. पानी नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय शंकर केसरी और राणा प्रताप चौहान ने कहा कि कंपनी यहां पर ओबी डंप करना चाहती है. पोल को हटाने का प्रयास किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है