झारखंड आंदोलन के पुरोधा बिनोद बिहारी महतो के तालाब में असामाजिक तत्वों ने डाला जहर, 5 क्विंटल मछलियां मरीं

Poision in Pond: झारखंड आंदोलन के पुरोधा और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक सदस्यों में एक बिनोद बिहारी महतो के तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया है. इसकी वजह से तालाब में पल रही 5 क्विंटल मछलियां मर गयीं हैं. विनोद बिहारी महतो के भतीजे ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब के पानी की जांच करायी जाये और दोषी को सजा जाये. इस बीच लोगों ने तालाब में नहाना-धोना बंद कर दिया है.

By Mithilesh Jha | September 17, 2025 3:46 PM

Poision in Pond: झारखंड आंदोलन के पुरोधा स्व बिनोद बिहारी महतो के बड़ादाहा स्थित बाबू बांध तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहरीला पदार्थ डाल दिया है. इसकी वजह से तालाब की लगभग पांच क्विंटल मछलियां मर गयीं. बुधवार सुबह नित्य काम के लिए हेतु जब गांव के लोग तालाब पर पहुंचे तो पानी के ऊपर तैर रही मरी हुई मछलियों को देखा. घटना की सूचना गांव वालों को मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण तालाब पर पहुंचे.

तालाब में कपड़ा-बर्तन धोते और नहाते हैं लोग

लोगों का कहना है कि तालाब में जहरीला पदार्थ डाले से तालाब के पानी से दुर्गंध आ रही है. उक्त तालाब में गांव के सैकड़ों लोग कपड़ा-बर्तन साफ करने के साथ-साथ इसमें नहाते-धोते भी हैं. तालाब में जहरीला पदार्थ की सूचना के बाद गांव के लोग तालाब में नहाना-धोना बंद कर दिया है.

बिनोद बाबू के तालाब में मरने के बाद उपलाती मछलियां. फोटो : प्रभात खबर

विनोद बिहारी महतो के परिवार के तालाब की मछलियां मरीं

यह तालाब झारखंड आंदोलन के पुरोधा पूर्व सांसद स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के परिवार का है. इस संबंध में तालाब के मालिक व पूर्व सांसद स्वर्गीय विनोद बाबू के भतीजे जय किशोर महतो का कहना है कि तालाब में जहरीला पदार्थ डाल देने से करीब 5 क्विंटल मछलियां मर गयीं. इससे उन्हें काफी क्षति हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Poision in Pond: प्रशासन से तालाब के पानी की जांच की मांग

उन्होंने इस संबंध में प्रशासन से तालाब के पानी की जांच की मांग की है. पंचायत के मुखिया बीडी महतो ने भी असामाजिक लोगों द्वारा तालाब में जहरीला पदार्थ डाल देने की आशंका व्यक्त की है. इससे तालाब की मछलियां मर गयीं. मुखिया ने भी इसकी जांच की मांग बलियापुर के सीओ बीडीओ से की है.

इसे भी पढ़ें

Modi @75: राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने दी पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई

हजारीबाग, गोड्डा समेत झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

Modi@75: अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया अलग झारखंड, राज्य को ऐसे गढ़ रहे पीएम नरेंद्र मोदी