PM Kisan Yojana: धनबाद में बड़ा फर्जीवाड़ा, 145 मृत और 170 अयोग्य लाभुकों को मिल रही योजना की राशि

PM Kisan Yojana: धनबाद जिले के बलियापुर से बड़ी गड़बड़ी सामने आया है. यहां 145 मृत लाभुकों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जा रही है. इसके अलावा लगभग 170 अयोग्य लाभुक योजना का लाभ उठा रहे हैं. इस योजना के तहत हर साल लाभुक किसानों को कुल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की सहायता राशि मिलती है.

By Dipali Kumari | May 23, 2025 2:21 PM

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए चलायी जा रही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल लाभुक किसानों को कुल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की सहायता राशि मिलती है. इस योजना का लाभ उठा रहे अयोग्य लाभुकों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी क्रम में धनबाद जिले के बलियापुर से बड़ी गड़बड़ी सामने आया है. यहां 145 मृत लाभुकों के खाते में योजना की राशि जा रही है. इसके अलावा लगभग 170 अयोग्य लाभुक योजना का लाभ उठा रहे हैं. बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने उक्त जानकारी दी.

15 दिनों के भीतर राशि वापस करने का निर्देश

अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सामने आये इस बड़ी गड़बड़ी से सरकार को प्रतिवर्ष लगभग 70 लाख का नुकसान हो रहा है. सभी अयोग्य लाभुकों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर योजना की राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है. वैसे लाभुक जो इस योजना की पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करते हैं और गलत तरीके से योजना को लाभ उठा रहे है, उन्हें नोटिस भेजा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सूद सहित होगी राशि की वसूली

अंचल अधिकारी ने बताया कि 15 दिनों के भीतर राशि वापस नहीं करने पर सभी अयोग्य लाभुकों पर सर्टिफिकेट केस कर सूद सहित राशि की वसूली की जायेगी. साथ ही ऐसे लाभुक पर क़ानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि कई ऐसे मामले भी सामने आये है, जिसमें एक ही परिवार से 3-4 सदस्य योजना का लाभ उठा रहे हैं. इन सभी पर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें

मंत्री इरफान अंसारी ने दिया डोरंडा थानेदार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश, जानिए क्या है मामला

Sarvjan Pension Yojana: 2.14 लाख लाभुकों को मिली योजना की राशि, तुरंत चेक करें अपना बैंक अकाउंट

इस बड़ी वजह से आज दिल्ली जा सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन, कई बड़े नेताओं से होगी मुलाकात