Dhanbad News: छह करोड़ की लागत से लगाये गये 22,405 पौधे की होगी जांच

Dhanbad News: भुगतान के लिए आयी फाइल रोकी गयी, अब जांच के बाद होगा भुगतान

By MANOJ KUMAR | March 26, 2025 3:00 AM

Dhanbad News: 15 वें वित्त आयोग के छह करोड़ के फंड से लगाये गये 22,405 पौधे की जांच होगी. अब तक तीनों एजेंसियों को मां अंबे, मां भवानी व हरेंद्र सिंह को 60 प्रतिशत, यानी 3 करोड़ 60 लाख (लगभग) राशि का भुगतान किया जा चुका है. दूसरे साल के मेंटेनेंस के भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. छह करोड़ में लगाये गये पौधे की जांच होगी, उसके बाद भुगतान किया जायेगा. प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में पौधे का मामला प्रमुखता से उठाया. प्रभात खबर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने जांच के आदेश दिये हैं. जांच रिपोर्ट के बाद भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि एनआइटी के अनुसार एक-एक बिंदु पर जांच की जायेगी. तीन साल तक तीनों एजेंसियों को मेंटेनेंस करना है. पौधे की क्या स्थिति है. इसकी जांच करायी जायेगी. इसके बाद आगे का भुगतान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है