Dhanbad News: केबल काटने से भौंरा में पिट वाटर ठप, लोग परेशान

Dhanbad News: पिट वाटर चालू करने की मांग को लेकर इंचार्ज से मिले लोग

By OM PRAKASH RAWANI | December 31, 2025 1:58 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल भौंरा कोलियरी की बंद 37/38 खदान का अपराधियों द्वारा रविवार की रात केबल काटने से भौंरा कुम्हार पट्टी, भौंरा 12 नंबर, भौंरा 13 नंबर , गौरखूंटी नीचे हाड़ी पट्टी में पिट वाटर की आपूर्ति ठप हो गयी है. इससे लोग परेशान हैं. मंगलवार को प्रभावित मुहल्लों के लोग भाजपा नेता उमेश यादव के नेतृत्व में खदान इंचार्ज मनोज कुमार चौधरी से मिले. श्री चौधरी ने बताया कि केबल काटने से पिट वाटर ठप है. पंप को चालू करने के लिए करीब चार सौ फीट केबल चाहिए. श्री यादव ने कोलियरी इंजीनियर विवेक कुमार सिंह व एरिया इंजीनियर रवि गौड़ से बात कर अविलंब केबल की व्यवस्था कर पिट वाटर चालू कराने की मांग की है. मौके पर रवि पाल, नवीन लाल, तापस कुम्हार, अमरजीत कुम्हार, लालबाबू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है