Dhanbad News : खड़े ट्रेलर में पिकअप वैन ने मारा धक्का, सह चालक की मौत
Dhanbad News : सिर से धड़ अलग हो गया था, पर लोग मछली लूटने में लगे रहे
Dhanbad News : तोपचांची. तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित साहोबहियार के समीप कोलाघाट, कोलकाता से नवादा, बिहार मछली ले कर जा रहा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार बाईं ओर बैठे सहयोगी चालक की मौत घटनास्थल पर मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेलर से पिकअप वैन टकराते ही आवाज इतनी तेज थी, कि आसपास के ग्रामीण चौक गये. ग्रामीण देखने पहुंचे, तो मछली देख कर लूटने लग गये, जबकि वहीं बांयी ओर बैठे सह चालक का सिर धड़ से अलग हो गया था. लोगों ने मछलियां तो लूटी ही, उस पर लदे पानी के दो मोटर भी लूट लिये. घटना के बाद गाड़ी के चालक इजाबुल दफादार ने बताया कि गुरुवार की देर रात कोलकाता से नवादा मछली ले कर जा रहा था. साहोबहियार के समीप तीन लेन के एक लेन में आगे टेलर खड़ा था, दूसरी लेन पर कंटेनर जा रहा था, जबकि तीसरी लेन में लंबा ट्रेलर साइड ले कर स्लो हो गयी. बाई ओर से ओवरटेक करने के क्रम में पहले से आगे खड़े ट्रेलर को बचाने के दौरान गाड़ी बाईं तरफ से टेलर को मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रेलर फरार हो गया. घटना में पूर्व मेदनीपूर के दक्षिण चक निवासी एसके अब्दुल रहमान का बेटा एसके मनीरुल (23) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद थाना प्रभारी अजित भारती दल बल समेत घटना स्थल पहुंच शव व वाहन को जब्त कर थाने ला कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
